Breaking News

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ भव्य आयोजन

युवा, वृद्ध, नए, दिव्यांगजन व थर्ड जेंडर मतदाता हुए सम्मानित

बदायूँ। डायट परिसर में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने फीता काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने जनपद के युवा, वृद्ध, नए, दिव्यांगजन व थर्ड जेंडर मतदाताओं को सम्मानित भी किया व सभी को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के उद्बोधन को भी सुना गया।
 जिलाधिकारी ने बताया कि आज ही के दिन मतदाता दिवस की स्थापना हुई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के दो उद्देश्य हैं सर्वप्रथम कोई भी युवा व पात्र मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने से ना छूटे दूसरा उद्देश्य नैतिक मतदान का है। उन्होंने कहा कि जनपद में युवा मतदाताओं की संख्या 16000 से बढ़कर करीब 24000 हो गई है।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों हस्ताक्षर अभियान अन्तर्गत हस्ताक्षर व सेल्फी प्वाइंट फोटो खिचवाई। परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली को सराहा।
इस अवसर पर सीडीओ केशव कुमार, एडीएम एफआर वैभव शर्मा, एडीएम ई अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी, छात्र छात्राएं, अध्यापक आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!