Breaking News

वन मंत्री ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

विरासत व विकास का स्वर्णिम भारत

बदायूँ। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को प्रदेश सरकार में वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने वहां परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। वन मंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र प्रेम को ऊंचाइयों पर ले जाता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता व जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। वही बदायूं क्लब में वन राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ।
प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश अरुण सक्सेना ने कहा कि आजादी के बाद देश ने बहुत तरक्की की है और जब से मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास की बहार आई हुई है। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रारूप समिति के डॉ भीमराव अंबेडकर अध्यक्ष थे तथा संविधान सभा के डॉ राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष रहे।
उन्होंने कहा कि संविधान से धारा 370 हटाई गई तो कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कर विभिन्न उद्यमियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर कर रोजगार सृजन किया व उद्यम स्थापना कराई और प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था, कानून व्यवस्था सब में उत्तरोत्तर सुधार हुआ है तथा व्यवस्थाओं में आया परिवर्तन साफ परिलक्षित भी होता है। उन्होंने कहा कि विरासत व विकास का स्वर्णिम भारत है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसके लिए सभी को ईमानदारी से अपना योगदान देना होगा।
इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!