Breaking News

टीएमयू फिजियो स्टुडेंट्स ने एनजीओ के छोटे-छोटे बच्चों में बांटी खुशियां

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के ओल्ड ऐज होम से लेकर एनजीओ, स्पेशल चाइल्ड केन्द्रों के अलावा गोद लिए गांवों में शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, सेहत पर समय-समय पर अवेयरनेस कैंप्स

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद अपने सामाजिक दायित्वों का भी जिम्मेदारी से निर्वाहन करता है। ओल्ड ऐज होम से लेकर एनजीओ, स्पेशल चाइल्ड केन्द्रों के अलावा गोद लिए हुए गांवों में शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, सेहत सरीखे विषयों पर जागरूकता कैंपेन करते हैं। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज समय-समय पर इन गांवों और केन्द्रों का भ्रमण करते हैं। ऐसे ही डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी के स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ ने मिलकर लाजपत नगर के एनजीओ ग्रुप- सेवा द सर्विंग में छात्रों को खाद्य सामग्री और स्टेशनरी का सामान वितरित किया। साथ ही दैनिका उपयोग की आवश्यक और पढ़ाई में सहायक वस्तुएं भी भेंट की। फिजियो स्टुडेंट्स ने एनजीओ के बच्चों के संग विभिन्न खेल और मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की। इन खेल गतिविधियों में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह और बढ़ाया। इस कार्यक्रम में फैकल्टीज़ मिस हिमानी, मिस नीलम चौहान के संग-संग सेवा एनजीओ की संस्थापक श्रीमती मानुषी रस्तोगी, बीपीटी फाइनल ईयर के स्टुडेंट्स- अमन, लायबा, प्रांजल, मो. अनस, अनिमेष, सनी, तस्मिया, हुमा, तान्या, अभिनंदन आदि शामिल रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

उसहैत क्षेत्र के गांव कटरा सआदतगंज में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर …

error: Content is protected !!