Breaking News

सीडीओ ने की शक्ति कार्यशाला आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने विकास भवन सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डायट ऑडिटोरियम में 15 फरवरी को आयोजित होने वाले शक्ति कार्यशाला कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। कार्यशाला से समाज में अच्छा संदेश जाएगा।
सीडीओ ने बताया कि शक्ति कार्यशाला में ख्याति लब्ध महिलाओं से संवाद अन्तर्गत माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली प्रथम महिला दिव्यांग पर्वतारोही पदम श्री डॉ0 अरुणिमा सिन्हा, राष्ट्रीय हिन्दी साहित्यकार श्रुति कुशवाहा, ब्रांड एम्बेस्डर मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षक डॉ0 स्नेहिल पाण्डेय व राष्ट्रीय एथलेटिक्स एवं जुडो खिलाड़ी गुलशन हसन मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग करेंगी तथा वुमनिया बैंड का लाइव परफॉर्मेंस होगा तथा थिएटर परफॉर्मेंस के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शक्ति कार्यशाला का आयोजन डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में 15 फरवरी दिन शनिवार को प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा मुख्य अतिथि होंगे तथा जनपद के अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, माध्यमिक शिक्षा, पुलिस व स्वास्थ्य विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!