Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस-फॉरेंसिक अगोरा में टीएमयू के ईशान जैन का पोस्टर पुरस्कृत

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में 27 फ़रवरी से होगी दो दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- हेल्थफोर्स- 2025

मुरादाबाद। बियोंड द एविडेंसः रिफ्लेक्टिंग ऑन फॉरेंसिक इन्नोवेशन्स टू शेप द फ्यूचर ऑफ क्रिमिनल जस्टिस पर गलगोटियास यूनिवर्सिटी, नोएडा में आयोजित दो दिनी 3वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस- फॉरेंसिक अगोरा में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एमएससी फॉरेंसिक साइंस के स्टुडेंट ईशान जैन ने पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। गलगोटियास यूनिवर्सिटी और तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के संयुक्त रुप से हुई अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में नवाचारों और उनकी न्याय प्रणाली में भूमिका के बारे में विस्तार से मंथन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन फॉरेंसिक अगोरा में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, प्रोफेसर्स और छात्रों ने प्रतिभाग किया। साथ ही आधुनिक फॉरेंसिक तकनीकों, डिजिटल फॉरेंसिक्स, डीएनए विश्लेषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग और न्याय प्रणाली में फॉरेंसिक विज्ञान की भूमिका पर अपने-अपने रिसर्च पेपर्स प्रस्तुति के संग-संग अनुभव भी साझा किए। नोएडा से वापसी पर टीएमयू के स्टुडेंट ईशान जैन ने कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। प्राचार्य ने अपने छात्र ईशान जैन को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कॉन्फ्रेंस में फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में हो रहे अत्याधुनिक नवाचारों को बढ़ावा देना, कानून प्रवर्तन और न्याय प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों और छात्रों ने अपराध जांच में फॉरेंसिक साइंस के उन्नत तरीकों, साइबर फॉरेंसिक्स, बायोमेट्रिक्स, और फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहनता से विचार-विमर्श भी किया। टीएमयू के 59 प्रतिभागियों ने कॉन्फ्रेंस की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सम्मेलन में टीएमयू के मेडिकल लैब तकनीक की एचओडी डॉ. रुचि कान्त, फॉरेंसिक के एचओडी श्री रविकुमार फैकल्टीज़- श्री योगेश कुमार, मिस सौम्या त्रिपाठी, मिस अपूर्वा सिंह के संग-संग फॉरेंसिक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साथ ही टीएमयू में 27-28 फ़रवरी, 2025 से होने वाली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- हेल्थफोर्स 2025 के लिए डॉ. रुचि कान्त और श्री रवि कुमार ने गलगोटियास यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. नितिन कुमार गौड़ से भेंट कर उन्हें आमंत्रण दिया।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

उसहैत क्षेत्र के गांव कटरा सआदतगंज में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर …

error: Content is protected !!