Breaking News

डीएम ने की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यों की समीक्षा

27 फरवरी को सीएम मुरादाबाद में करेंगे योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को मा0 मुख्यमंत्री जी जनपद मुरादाबाद में योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान अंतर्गत 677 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 123 बैंकों द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं तथा इन स्वीकृत आवेदन पत्रों में से 23 लाभार्थियों के ऋण भी वितरित कर दिए गए हैं। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, जिला समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य बैंक अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!