Breaking News

05 मार्च तक उद्योग केन्द्र में सी०एम०युवा योजना के ऋण स्वीकृति हेतु लगेंगे शिविर

बदायूँ। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने अवगत कराया कि गत दिनों आहूत डी०एल०आर०सी० की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सी०एम०युवा योजना की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि अत्यधिक मात्रा में आवेदन स्वीकृति उपरान्त ऋण वितरित नहीं हो पाये है तथा आवेदन पत्र बैक स्तर पर लम्बित पडे हुये है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये है कि जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बदायूँ में कैम्पो का आयोजन करते हुये बैकर्स तथा सम्बन्धित अभ्यर्थी को बुलाकर औपचारिकताये पूर्ण कराते हुये 02 मार्च 2025 तक प्रत्येक दशा में जनपद को प्राप्त लक्ष्य 500 को पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में बैकर्स के साथ कैम्पो की तिथि निर्धारित की गई हैं। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक का 27 फरवरी 2025 को, पंजाब नेशनल बैंक का 28 फरवरी को शिविर लगाए जा चुके हैं तथा बैंक ऑफ बड़ौदा का 01 मार्च को, प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक नेकपुर का 03 मार्च,एच0डी0एफ0सी0 का 04 मार्च एवं अन्य बैंकों के शिविर 05 मार्च को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र आंवला रोड सालारपुर में आयोजित किए जाएंगे।
जनपद के ऐसे सभी युवा जिनके द्वारा सी०एम०युवा योजना में आवेदन किया गया है उन लाभार्थियो को सूचित किया जाता है कि सम्बन्धित बैक की तिथि के अनुसार, अपने साथ आवश्यक प्रपत्र जैसे कुटेशन, जगह अगर किराये पर है तो किराया नामा, उद्यम आधार पंजीरकण व जमा मार्जिन मनी की रसीद के साथ उक्त दिनांको में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र आवंला रोड सालारपुर बदायूँ में उपस्थित होने का कष्ट करें। इन निर्धारित तिथियों में सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धको के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेगें।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!