Wednesday , 9 April 2025
Breaking News

शहर विधायक महेश गुप्ता ने दिलाई बड़ी सौगात

दो सड़कों के निर्माण को शासन ने मंजूर किए 43.26 करोड़, सैकड़ो गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
जल्द शुरू होगा कार्य, शासन ने दिए आदेश, लंबी अरसे से जनता कर रही थी इन सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मांग, महेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मिलकर दिलाई इन कार्यों को मंजूरी

बदायूं l विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाले शहर भाजपा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से क्षेत्र को शासन ने बड़ी सौगात दी है l वजीरगंज क्षेत्र में कशेर कटैया से विजय नगला बाया असिस बर्खिन और बुधवाई मल्लापुर किसरुआ मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन ने 43.26 करोड रुपए मंजूर किए हैं l इन सड़कों का कार्य जल्द शुरू किए जाने के लिए शासन ने निर्देश की जारी कर दिए हैं l
बदायूं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर किलोमीटर 110 से बदायूं मथुरा हाईवे स्थित बुधबाई मल्लापुर करौलिया किसरुआ मार्ग की हालत काफी खराब हो चुकी थी l इसी तरह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वजीरगंज में कशेर कटैया से विजय नगला वाया असिस बर्खिन मार्ग की हालत खराब थी l आवागमन के समय लोगों को काफी दिक्कत है हो रही क्षेत्रीय जनता ने विधायक महेश चंद्र गुप्ता को इस समस्या से अवगत कराया l पूर्व राज्य मंत्री ने जनता को जल्द से जल्द इन दोनों सड़कों क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया l इसी को लेकर पिछले दिनों विधायक श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रमुख सचिव pwd को पत्र दिया शासन ने विधायक के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी और वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य सड़क निधि से इन सड़कों के लिए धनराशि भी मंजूर कर दी l
राज्य सड़क निधि से स्वीकृति मिल जाने के बाद शासन के संयुक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह ने प्रमुख अभियंता विकास एवं विभाग अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को पत्र जारी किया है l इस संबंध में विधायक महेश सिंह गुप्ता ने बताया कि वजीरगंज केसर कटिया सड़क के लिए 25.44 करोड़ और बुधयाई किसरुआ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए 17. 82 करोड़ रूपया मंजूर किया है l विधायक ने कहा है कि इन सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से सैकड़ो गांव के लोगों को आवागमन में लाभ मिलेगा उनका प्रयास है कि मानसून आने से पहले ही इन सड़कों का कार्य पूरा हो जाए इसके लिए वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता कर रहे हैं l निश्चित तौर पर इन सड़कों के लिए धनराशि मिल जाने से क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी साबित होगा l जैसे ही क्षेत्र की जनता को पता चला कि सड़क के निर्माण के लिए शासन ने विधायक के प्रस्ताव पर मोहर लगाकर धनराशि मंजूर कर दी है कैसे ही पूरी जनता में खुशी की लहर दौड़ गई l जल्दी वह विधायक का एक कार्यक्रम के जरिए आभार व्यक्त करेंगे l
सड़क की हालत खराब होने के कारण बरसात के दिनों में आने जाने में दिक्कत होती थी, क्षेत्रीय विधायक ने धनराशि मंजूर कराकर क्षेत्र के विकास को और रफ्तार दी है l
मल्लापुर करौलिया किसरुआ मार्ग कम चौड़ा था आम लोगों को आवागवन में दिक्कत होती थी लेकिन अब जल्दी उनकी समस्या दूर हो जाएगी l इस सड़क के चौड़ीकरण से विकास के रास्ते भी खुलेंगे l
वजीरगंज केसर कटिया मार्ग से जुड़े विजय नगला वाया अरसिस बर्खिन की सड़क कई स्थानों पर कही टूट चुकी थी इसकी वजह से लोग गिरकर जख्मी भी हो जाते थे विधायक ने क्षेत्र की जनता की इस समस्या को गंभीरता से लिया और अब इस के निर्माण के लिए धनराशि भी दिला दी l
आज भाजपा सरकार में हर गांव गली में सड़कों का निर्माण हो रहा है l बिना किसी भेदभाव के क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी कार्य कराया जा रहा है निश्चित तौर पर इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का लाभ हर किसी को मिलेगा l
सड़क के जर्जर और खस्ताहाल होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन अब सड़क का निर्माण और चौड़ीकरण हो जाने से हर किसी को लाभ मिलेगा l
विजय नगला आशीष बर्खिन मार्ग की हालत काफी नाजुक हो चुकी थी खासकर बरसात के दिनों में इस रास्ते पर कई जगह जल भराव हो जाता था हम और लोगों को भारी दिक्कतें होती थी l उम्मीद है कि सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को धनराशि मिल जाने से बरसात आने से पहले यह समस्या दूर हो जाएगीl

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लोगो ने बताया कि वजीरगंज केसर कटिया से विजय नगला वाया आसिस वर्खिन व मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर बुधवाई मल्लापुर करौलिया मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे एवं बरसात के समय में जल भरा रहता था जनमानस को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था मैंने भरोसा दिलाया और उनकी बात को शासन स्तर पर रखी और आज इन सड़कों का बजट भी शासन स्तर से मंजूर हुआl

महेश चंद्र गुप्ता
सदर विधायक बदायूं/पूर्व राज्यमंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम ने अपने समक्ष ग्राम किसरुआ में करवाई गेहूं की क्रॉप कटिंग

बदायूँ। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम रबी 2024-25 फसल लाही/सरसो/मसूर/गेहूं की क्रॉप कटिंग …

error: Content is protected !!