सरकार हर चेहरे पर मुस्कान व जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रही, अब परिवार में बेटियां होने पर खुशियां मनाते है लोग
बदायूँ। बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित तीन दिवसीय मेले के तीसरे व अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने, सभी मिलकर प्रयास करें जिसमें एकता, समानता व एकरूपता का भारत होगा।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार आई है तब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को नई पहचान मिली है व सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
सदर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने युवाओं को ध्यान लगाने के लिए 5 लाख रुपए तक के ऋण की नई योजना उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास प्रारंभ की है। युवा आगे आकर इस योजना का लाभ लेकर उद्यम लगाएं व स्वावलंबी बने। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचो तो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपना है कि वर्ष 2047 में भारत एक विकसित राष्ट्र होगा, जहां कोई गरीब नहीं होगा सब तरफ खुशहाली होगी। सरकार के प्रयासों से 25 करोड लोग गरीबों की रेखा से ऊपर आए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना प्रारंभ की जिसके सकारात्मक परिणाम समाज में देखने को मिले हैं। अब परिवार में बेटियां होने पर लोग खुशियां मनाते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 में करोड़ों लोगों ने स्नान कर धर्म लाभ कमाया। सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है तथा हर चेहरे पर मुस्कान व जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर यह मेला आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय मेले की थीम यू.पी. भारत का ग्रोथ इंजन रही।
उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चेक तथा विद्यार्थियों को टैबलेट एवं मोबाइल का वितरण किया गया। अथितियों को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से 8 वर्ष की उपलब्धियांेे को दर्शाया गया। पात्रों के पंजीयन भी किए गए। उन्होंने जनपद की 8 वर्ष की उपलब्धियांे की भी जानकारी दी।
जिला पंचायत सदस्य पूनम यादव, नगर पालिका परिषद बदायूं की पूर्व अध्यक्ष दीपमाला गोयल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार के महत्वपूर्ण व लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है व योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ 2025 पर बनाई गई 12 मिनट 30 सेकेण्ड की लघु फिल्म तथा सरकार की योजनाओं पर बनाई गई 13 मिनट 33 सेकण्ड की लघु फिल्म को दिखाया गया जिसे उपस्थित सभीजन ने ज्ञानवर्धक बताते हुए खूब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू की छात्राओं द्वारा गुजराती डांडिया रास पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा योजनाओं संबंधी व अन्य ज्वंलत विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा संस्कृति विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा भी लोकगायन की प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।