Breaking News

गेहूं खरीद के लिए बनाए गए 114 क्रय केंद्र, 48 घंटे में होगा किसानों को भुगतान 

बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु गेहूँ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार बदायूँ में जनपद के खरीद से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों एवं हैण्डलिंग व परिवहन ठेकेदारों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारयों एवं हैण्डलिंग व परिवहन ठेकेदारों को निम्न निर्देश दिये गये कि प्रत्येक क्रय केन्द्र प्रभारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर समय से उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त गेहूँ क्रय प्रभारी/मण्डी सचिव गेहूँ क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाएं जैसे- कृषकों के बैठने, पेयजल, गुड़ चना आदि पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारियों का किसानो के प्रति सौम्य एवं शालीन व्यवहार हो। केन्द्र पर समस्त उपकरण, बैनर, समस्त अभिलेख एवं बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केन्द्र प्रभारी अपने फोन किसान मित्र ऐप डाउनलॉड कर कृषक के आधार से एन0पी0सी0आई0 पोर्टल पर बैंक खाते की पी0एफ0एम0एस0 से सत्यापन की स्थिति चैक कर लें। जनपद में समस्त मोबाइल केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्र के क्षेत्र में जाकर किसानों से खरीद हेतु सम्पर्क कर हैण्डलिंग एवं परिवहन ठेकेदारों को सूचित करते हुए आवक होने पर कार्ययोजना तैयार करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जनपद को आवंटित गेहूँ क्रय लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कृषकों से खरीदे गये गेहूँ का भुगतान 48 घण्टों में कृषक के बैंक खाते में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त हैण्डलिंग ठेकेदार गेहूँ क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में श्रमिकों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। समस्त परिवहन ठेकेदार गेहूँ क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में ट्रक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अतुल वशिष्ठ ने बताया कि खाद्य विभाग के 18, पी0सी0एफ0 61, पी0सी0यू0 11, यू0पी0एस0एस0 18 भा0खा0नि0 6 सहित कुल 114 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!