बिल्सी में आरएसएस ने किया पथ-संचलन, हुआ स्वागत
बिल्सी। रविवार को भारतीय नवसंवत्सर के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा गणवेश में पथ संचलन किया। इस दौरान नगर के लोगों ने पथ संचलन कर रहे लोगों का जगह-जगह स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने नगर के कछला रोड स्थित रंजना अस्पताल पर सभी गणवेशधारी एकत्र हुए। इसके बाद खाकी पैंट, काली टोपी व सफेद शर्ट हाथों में लाठी लिए गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन को शुरु किया जो नगर के चंद्रशेखर आजाद बाजार, बाजाली चौक, मुख्य बाजार, थाना मोड़, साहबगंज, बिजलीघर मार्ग होते हुए प्रमुख मार्गो से निकाला गया। इस दौरान गांव के दुकानदारों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। इसको सफल बनाने में पूर्व चैयरमेन अनुज वाष्र्णेय, ओमप्रकाश सागर, रामाशंकर, डॉ उमेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अखिल मालपाणी, नीरज शर्मा, सतीश चंद्र, राहुल शर्मा, ओमबाबू माहेश्वरी, प्रमोद गोस्वामी, आदित्य माहेश्वरी, शैलेंद्र शर्मा, राकेश यादव, सीताराम, अजीत सिंह गुर्जर, प्रखर माहेश्वरी, उमेश चंद्र बाबू, राहुल माहेश्वरी का सहयोग रहा।