बिल्सी में गले मिलकर दी ईद मुवारकबाद
बिल्सी। नगर के अगोल रोड स्थित ईदगाह पर सोमवार को ईदुल फितर की नमाज मौलाना उस्मान कादरी ने करीब नौ बजे अदा काराई। नमाज अदा होने के बाद सभी लोगों ने यहां एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुवारकबाद दी। यहां पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद रहा। वही ग्रामीण क्षेत्र में भी शांतिपूर्वक तरीके से ईदुल फितर की नमाज अदा की गई। इधर मोहल्ला नंबर 8 कोठी वाली मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई। सपा के जिला उपाध्यक्ष हाजी अजमल खान, पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, सपा नगराध्यक्ष कविंद्र सक्सेना, अमजद खान, अकरम कुरैशी, भाजपा नेत्री ममता शाक्य, समाजसेवी दीपक चौहान, अमित वाष्र्णेय, राहुल वाष्र्णेय, सभासद अजीत सिंह, प्रखर माहेश्वरी, उमेश चंद्र आदि ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई दी है। इधर ग्राम पिंडौल में प्रधान मुजाहिद खां ने भी लोगों को गल मिलकर ईद की बधाई दी है।