महाराणा प्रताप विकास समिति ने सपा सांसद के पूतला की अर्थी निकालकर फूंका पुतला
वजीरगंज मे सपा सांसद का फूका पुतला कार्यवाही को मा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा
वजीरगंज – सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को गद्दार’ कहे जाने के विरोध में महाराणा प्रताप विकास समिति वजीरगंज ने जोरदार प्रदर्शन कर मुन्नालाल इंटर कालेज से मैन वाजार रोडवेज से आवला तिराहे तक सपा सांसद रामजी लाल के पुतले की अर्थी निकाल कर आवला तिराहे पर चप्पलो की वरषात के वाद आग के हवाले किया तथा मा राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी वजीरगंज अरिवन्द कुमार को कार्यवाही हेतू ज्ञापन सौपा महाराणा प्रताप विकास समिति के पदाधिकारियो ने कहा कि महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे लगाए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से रामजी लाल सुमन को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वे मुंहतोड़ जवाब देंगे। मेवाड़ के 16वीं सदी के शासक राणा सांगा बाबर के खिलाफ लड़ाई के लिए जाने जाते हैं। सांसद का बयान न केवल राणा सांगा की वीरता का अपमान है, बल्कि देश के गौरव और इतिहास पर भी घात है देश की संस्कृति एकता व अखंडता को बचाने के लिए सर्वसमाज को साथ लेकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राणा सांगा का अपमान करने वाले राज्यसभा सांसद ने निंदनीय कृत्य किया है। उनके इस कृत्य पर उन्हें निष्कासित करने की बजाय समाजवादी पार्टी उनका समर्थन कर रही है। यह समाजवादी पार्टी की देश व महापुरुष विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। स्वतंत्रता के अमृत काल में देश के लिए शहीद होने वाले अनेक हुतात्माओं को देश के सामने लाने का काम किया है। राणा सांगा इस देश के आदर्श हैं। उनके इस अपमान से पूरे देश का अपमान हुआ है।
अर्थी यात्रा तथा पूतला दहन के मौके पर अजयपाल सिंह विटटन पहलवान ठा विपिन सिंह राठौर ठा वेदपाल सिह कठेरिया ठा अर्जुन सिह गौर राघव सिंह चौहान अम्बूज सिह हरिओम सिह प्रधान रंजीत सिंह टिनू सिह राहूल प्रताप सिह शिवम सिह धीरेन्द्र सिह विजय सिह नितिन सिह अभिषेक शिवम राठौड रणजीत सिंह योगेश सिह धर्मेन्द्र सिह कैलाश गौर . रामवीर सिह रिंकू सिंह सहित सिह प्रियांशू सिह सूर्य ठाकुर बंटी सिह दुर्गेश सिह विक्की विकास अनूप नरेश सिह अकित सिह प्रशांत राघव प्रवीण सिंह आयुष सिह कुणाल सिह वीरेश सिंह योगेश सिंह आदर्श प्रधान अशीश गौर राहूल प्रधान सुमित सिह अभिषेक विशाल मनु विवेक अंशुल विनय आशीश गौर मैजूद रहे ।