Breaking News

छह वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


थाना उसावां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 57/2025 धारा 140(2) BNS के 06 वांछित अभि0गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज थाना उसावा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 57/2025 धारा 140(2) BNS के वाछिंत 06 अभियुक्तगण 1. पूरनलाल गुप्ता पुत्र श्री राम गुप्ता निवासी 2. बीबी गुप्ता उर्फ विपिन पुत्र पूरनलाल गुप्ता, 3. अनुज कुमार गुप्ता पुत्र पूरनलाल गुप्ता निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ, 4. राहुल भारद्वाज पुत्र बबल भारद्वाज निवासी वार्ड नं009 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ, 5. मोहित पुत्र दिने कुमार यादव, 6. अनुज कुमार पुत्र राकेश कुमार यादव निवासीगण ग्राम रौता थाना उसहैत बदायू को ओमी नगला मोड कस्बा उसावाँ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

  1. पूरनलाल गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता, निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ।
  2. बीबी गुप्ता उर्फ विपिन पुत्र पूरनलाल गुप्ता, निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ।
  3. अनुज कुमार गुप्ता पुत्र पूरनलाल गुप्ता निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ।
  4. राहुल भारद्वाज पुत्र बबल भारद्वाज निवासी वार्ड नं009 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ।
  5. मोहित पुत्र दिने कुमार यादव, निवासी ग्राम रौता थाना उसहैत बदायू।
  6. अनुज कुमार पुत्र राकेश कुमार यादव निवासी ग्राम रौता थाना उसहैत बदायू।
    अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
  7. पूरनलाल गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता, निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ
    मु0अ0सं0 307/14 धारा 147/323/427/452/506 भादवि
  8. बीबी गुप्ता उर्फ विपिन पुत्र पूरनलाल गुप्ता, निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ
    मु0अ0सं0 47/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस
    मु0अ0सं0 231/24 धारा 123/127(2)/351(2)/351(3)/352/64/87 बीएनएस
    3-अनुज कुमार गुप्ता पुत्र पूरनलाल गुप्ता निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ।
    1.मु0अ0सं0 47/25 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस
    2.मु0अ0सं0 221/18 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम
  9. राहुल भारद्वाज पुत्र बबल भारद्वाज निवासी वार्ड नं009 कस्बा व थाना उसहेत बदायूँ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः-
    1- प्रभारी निरीक्षक उसावां वीरपाल सिंह तोमर
    2- का0 1028 मनीष कुमार
    3- का0 601 रमाकान्त यादव
    4- का0 2216 विवेक कुमार

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!