बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ, गांव में निकाली रैली
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सुंदरनगर स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में डीएम के निर्देश पर जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में गांव में बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर गांव के लोगों को जागरूक किया। हमें गंगा को किस तरह से स्वच्छ बनाना है और हम सब मिलकर कैसे गंगा को स्वच्छ बना सकते हैं इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्लोगन बोलकर गांव वालों को जागरूक किया। बाद में स्कूल में इसको लेकर एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वंशिका चौहान ने प्रथम, अंबिका राघव ने द्वितीय एव रिद्धि सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर पीडी सिंह प्रधानाचार्य रजनी शर्मा व नमामि गंगे टीम के सचिन सक्सेना द्वारा प्रमाण पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार, अंजली सिंह, कर्मेंद्र सिंह, वीना सिंह, रंजीत सिंह, बीना कुमारी, कमलेश कुमारी, प्रिया सिंह, सपना माहौर, अनामिका शर्मा, सृष्टि तोमर, शशांक यादव, पल्लवी कुमारी, अनम सैफी आदि मौजूद रहे।