बिल्सी में भक्तों ने कराया सुंदरकांड का पाठ
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो खैरी रोड शिशु शिक्षा सदन स्कूल में भक्तों ने हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराया गया। सुंदरकांड का महत्व बताते पंडित मुकेश शर्मा ने कहा कि कलयुग में लोगों को अगर रोग तथा कष्टों से मुक्ति चाहिए तो घर-घर सुंदरकांड पाठ करना पड़ेगा। सुंदरकांड का पाठ करने वाले भक्त को हनुमान जी बल प्रदान करते हैं। उसके आसपास भी नकारात्मक शक्ति भटक नहीं सकती, इस तरह की शक्ति प्राप्त करता है वह भक्त। यह भी माना जाता है कि जब भक्त का आत्मविश्वास कम हो जाए या जीवन में कोई काम ना बन रहा हो, तो सुंदरकांड का पाठ करने से सभी काम अपने आप ही बनने लगते हैं। इसके पहले आशीष वशिष्ठ ने हवन पूजन कराया। बाद आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके रजनीश शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, सरिता, नंदिनी, प्रियांशी, मोहिनी, उपदेश कुमार आदि मौजूद रहे।