Badaun राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा *उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के दो डिस्कॉम पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में* प्रस्तावित सांकेतिक विरोध के क्रम में आज भी दूसरे दिन *जनपद शाखा बदायूं के सभी अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत अभियंताओं द्वारा दिनांक 08.04.2025 सायं 03.00 बजे से 05.30 बजे तक अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बदायूं कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर जनपद स्तर पर सांकेतिक विरोध दर्ज किया गया।* सभा को सम्बोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष इं धर्मात्मा कुमार गोंड द्वारा कहा गया कि *निजीकरण किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं किया जाएगा, इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा निजीकरण से बिजली दरें महंगी होंगी, गरीब परिवारों के घरों में अंधेरा छा जाएगा,समाज में लाचारी व बेरोजगारी बढ़ेगी* एवम जनपद सचिव इं.रवि कुमार द्वारा कहा गया कि *ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पॉवर डिप्लोमा इंजीनियर्स के तत्वाधान में प्रस्तावित रैली में दिनांक 09.04.2025 को शक्ति भवन लखनऊ में संगठन सभी सदस्यों के साथ प्रतिभाग करेगा।* सभा की अध्यक्षता इ.सुमित साहू उपखंड अधिकारी पनवाड़ियां द्वारा की गई एवं संचालन इं रजनीश सिंह द्वारा की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी पुरन सिंह,वाहिद अंसारी,मेराज अहमद, सुमित साहू व अवर अभियंता इं प्रवीण कुमार,सचिन कुमार,रजनीश चंद्र,रणवीर कुमार,चंद्रमणि गौतम,बालकृष्ण, मुकेश कुमार,पंकज कुमार,ललित कुमार,विकाश गोंड,संजीव वार्ष्णेय,अशोक बाबू,मनोज भारद्वाज सहित जनपद के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
