विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले अल्पसंख्यक युवाओं से मांगे आवेदन
बदायूँ: 08 अप्रैल। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 ख़ालिद ने बताया है कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 इन्दिरा भवन लखनऊ द्वारा प्रदेश के खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले जनपद के अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के पांच युवाओं की सूची/विवरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के इच्छुक अभ्यर्थी अपना विवरण यथा-नाम,पिता का नाम,पता,कार्यक्षेत्र जिसमें विशिष्ट कार्य किया, कार्य का विवरण अधिकतम 50 शब्दों में एवं फ़ोटो उनके कार्यालय को 15 अप्रैल 2025 तकं उपलब्ध करा दें। निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई भी आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
—-
