Breaking News

पोषण पखवाड़े का किया उद्घाटन, 22 अप्रैल तक महिलाओं व बच्चों के लिए आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

पोषण पखवाड़े का किया उद्घाटन, 22 अप्रैल तक महिलाओं व बच्चों के लिए आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
बदायूँ: 08 अप्रैल। पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन मा0 राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। वहीं जनपद बदायूँ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विकारा भवन के सभागार में साँतवे पोषण पखवाडा का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 08 से 22 अप्रैल 2025 तक मनाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य बच्चों व महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाना। पोषण स्तर में सुधार हेतु सही पोषण सम्बन्धी व्यवहार के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जन आन्दोलन व सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन आवश्यक है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पोषण पखबाड़े के लिए शासन स्तर से थीम निर्धारित करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जीवन के प्रथम 1000 दिवस गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 02 वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाना। लाभार्थी मॉडयूल का लोकप्रियकरण। कुपोषण प्रबंधन के लिए सी0एम0ए0एम0 मॉडयूल का क्रियान्वयन। बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवन शैली हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान में दौरान विभिन्न पोषण सम्बन्धी गतिविधियों यथा वजन दिवस, पोषण रैली, गृह भ्रमण, पोषण मेला, हाट बाजार, एनीमिया शिविर, समुदाय आधारित गतिविधि, प्रभातर फेरी साईकिल रैली, पौधारोपण, पोषण वाटिका, योगा सत्र, महिला स्वयं सहायता समूह, महिला युवा समूह की बैठके आदि भी आयोजित किया जाना है। जिससे पोषण से सम्बन्धित सम्वयक विभागों यथा प्रतिभाग किया जायेगा एवं दिवसवार आयोजित गतिविधियों की सूचना भारत सरकार द्वारा विकसित जन आन्दोलन पोर्टल पर फीड की जायेगी। जिस हेतु लॉग-इन आई०डी० एवं पासवर्ड जनपदों को पूर्व में प्रेषित है। पोषण पखवाड़ा के आयोजन के जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकासी बनाया गया है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं मौजूद रहीं।
—-

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!