500 ख्याति प्राप्त कंपनियों में इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर,
15 अप्रैल तक करें आवेदन
बदायूँ: 08 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्टेªट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पीएम इंटर्नशिप योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक शिक्षित दसवीं, 12वीं, किसी भी विषय में ग्रेजुएट, पॉलिटेक्निक, आईटीआई व डिप्लोमा पास को देश की 500 ख्याति प्राप्त कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2025 तक कराने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि देश की 500 ख्याति प्राप्त कंपनियों में पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत एक वर्ष की इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 21 से 24 वर्ष की आयु के दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पॉलिटेक्निक, आईटीआई व डिप्लोमा पास युवा 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन पर कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य आईटीआई सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि नियम व शर्तों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवेदक के परिवार की कुल आय 08 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा कोई भी परिवार का सदस्य स्थाई या नियमित सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में देशभर के 01 लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान चयनित युवाओं को 5000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा जिसमें से 500 रुपए संबंधित कंपनी द्वारा अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी(सी0एस0आर0) फण्ड से दिया जाएगा तथा 4500 रुपए केंद्र सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा एक मुश्त धनराशि 6000 रुपए भी प्रारंभ में आवेदक को दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके लिए जनपद स्तर पर कमेटी भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की बीमा योजनाआंे, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज भी प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
—-
