उझानी में मां दुर्गा की शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ निकली, शोभायात्रा पर की पुष्पवर्षा
बदायूं के कस्बा उझानी में मंगलवार की दोपहर कश्यप समाज ने कछला रोड पर स्थित शनि मंदिर परिसर से दुर्गा माता पूजन शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री हीरालाल कश्यप ने माता रानी का पूजन अर्चना व नारियल फोडकर व आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में काली का अखाडा, दुर्गामाता की झांकी, पार्वती शंकर, गणेश कार्तिक की झांकी, भारत माता की झांकी, खाटूश्याम की झांकी, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हुनमानजी की झांकी चल रही थी। वहीं शोभायात्रा में शामिल पुरुष महिलाएं व बच्चे माँ दुर्गा का गुणगान करते हुए चल रहे थे। उसके पीछे डीजे पर नौजवानो का रैला थिरकते हुए चल रहा था। वही महिलाए ढोलक की थाप पर माता दुर्गा रानी का गुणगान करती हुई चल रही थी। शोभायात्रा में अर्धनग्न शरीर व्यक्ति अपने हाथ में फटफटा लेकर भीड को नियंत्रित करता हुआ चल रहा था। मां दुर्गा की शोभायात्रा का जगह-जगह लोगो ने पूजा अर्चना व पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया। वहीं समाजसेवियो ने जगह-जगह पीने के पानी की स्टाइल लगाकर पानी की थैली व पानी की बोतल का वितरण किया। वहीं जगह जगह शोभायात्रा पर दुकानदारों ने पुष्पवर्षा की ।शोभायात्रा कछला रोड शनि मंदिर से प्रारंभ होकर हलवाई चौक, घंटाघर चौराहा, बिल्सी रोड, बडी माता पर पहुचकर हवन यज्ञ कर गोला की माता को भेट कर प्रसाद वितरण किया गया। गौतमपुरी, किला खेडा, साहूकारा, बाजारकला, नझियाई कछला रोड होती हुई पुनः शनि देव मंदिर पर जाकर विसर्जित हो गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप, संजय कश्यप एडवोकेट, सतीश कश्यप, प्रेमलाल कश्यप, चंद्रपाल कश्यप, मीलाल कश्यप, कल्लू कश्यप, विकास कश्यप, पवन कश्यप, मुनीस कश्यप, हप्पू कश्यप, नत्थू कश्यप, नारायण कश्यप समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।