Breaking News

कछला गंगा स्नान करते समय राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की गंगा में डूबकर हुई मौत, तीन को गोताखोरों ने बचाया

कछला गंगा स्नान करते समय राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की गंगा में डूबकर हुई मौत, तीन को गोताखोरों ने बचाया

मंगलवार की दोपहर राजस्थान के जिला धौलपुर क्षेत्र के ताजपुर बहेडिया गांव के रहने वाले पाँच लोग कार द्वारा बदायूं जिले के थाना उझानी क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आए थे। वह जब कछला गंगा पुल पर कासगंज की तरफ घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे तभी पाँचों श्रद्धालु गंगा में डूबने लगे । चीख पुकार की आवाज सुन घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और गंगा में डूब रहे तीन श्रद्धालुओं को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया । लेकिन तब तक 23 वर्षीय करन पुत्र दिनेश, 10 वर्षीय रमेश पुत्र महेश गंगा में डूब गए । गोताखोरों ने गंगा में डूबे दोनों युवकों को कुछ ही देर में गंगा से बाहर निकाल लिया । वहीं साथ आए लोग उन्हें जीवित समझकर कार द्वारा उन्हें इलाज को सोरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए ।जहां चिकित्सको ने करन व रमेश को मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई । वहीं परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और दोनों शवों को अपने घर ले गए । करन व रमेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!