उझानी मे बिहारहरचंदपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
बदायूं से है जनपद कासगंज के थाना सोरो क्षेत्र के नगला भभूती गांव के रहने वाले ओमकार ने अपनी 20 वर्षीय बेटी तारावती की शादी 15 जुलाई 2024 को थाना उझानी क्षेत्र के बिहारहरचंदपुर गांव के रहने वाले खुबेश्वर के बेटे सचिन से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले तारावती को प्रताड़ित करते थे। मायके पक्ष के लोग पहले भी तारावती की प्रातड़ना की थाने में तहरीर दे चुके हैं। आज मंगलवार 8 बजे के आसपास तारावती का घर के अंदर फांसी के फंदे पर शव लटका मिला। सूचना मिलते ही मायका पक्ष के लोग तारावती की ससुराल पहुंच गए और मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। सूचना मिलने पर उझानी प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक मौके पर पहुंचे । पुलिस ने तारावती के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं मोके पर पहुंची फारेसिंक टीम ने नमूने एकत्रित किये हैं। तारावती की मौत से मायके पक्ष के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।