Breaking News

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
बदायूँ: 09 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं से छूटे 53 ग्राम पंचायतों व उससे संबंधित ग्रामों में अभी तक कार्य प्रारंभ ना होने पर उन्होंने इन ग्रामों में भी ओवरहेड टैंक बनाने व पाइपलाइन बिछाने का कार्य करने के लिए कहा।
ग्रामीण पाइप पेयजल योजना अंतर्गत 24 ग्रामों में प्रस्तावित भूमि के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन को शिफ्ट कराने के लिए विद्युत विभाग को अनुमन्य धनराशि जमा करने के बावजूद अभी तक लाइन शिफ्टिंग ना होने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को प्राथमिकता पर हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट कराने के लिए कहा। हर घर जल के अंतर्गत 355 ग्राम प्रमाणित हो गए हैं। उन्होंने रोड रेस्टोरेशन का कार्य भी प्राथमिकता पर करने के लिए कहा।
ग्रामीण पाइप पेयजल योजना अन्तर्गत जनपद के 1444 आवासीय ग्राम में से 759 ग्रामों में जलापूर्ति की जा रही है। 685 ग्रामों के लिए कार्य प्रकियाधीन है। 857 ओवरहेड टैंक बनाए जाने हैं जिनमें से 288 पूर्ण हो गए हैं शेष 569 पर कार्य प्रगति पर है। इन ओवरहेड टैंक में से 29 जो की पूर्व में बनाए गए थे वह बिजली से संचालित होंगे तथा 828 सोलर पंप व बिजली से संचालित होंगे।
जल जीवन मिशन नगरीय अन्तर्गत जनपद में 07 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमें सहसवान, कछला, इस्लामनगर, दातागंज, बदायूं, उझानी व बदायूं शहर का नेकपुर वार्ड है। सहसवान व कछला में अप्रैल 2025, इस्लामनगर में मई 2025, दातागंज में जुलाई 2025, बदायूं में जुलाई 2025, उझानी में मार्च 2026 तथा नेकपुर में जून 2026 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से नेकपुर वार्ड शासन द्वारा चिन्हित किया गया है जहां 24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर सीडीओ, एडीएम ई, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
—–

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

याद-ए-केवल से जनपदवासियों ने याद किया केवल खुराना को

उनके जन्मदिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम बदायूं। आई.पी.एस. स्व. केवल खुराना की जन्मतिथि पर उनकी स्मृति …

error: Content is protected !!