Breaking News

फार्मर रजिस्ट्री होने पर ही मिलेगा कृषि की विभिन्न योजनाओं का लाभ

बदायूं। डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में फार्मर रजिस्ट्री कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें निधि श्रीवास्तव जिलाधिकारी, केशव कुमार मुख्य विकास अधिकारी, अरूण कुमार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, मनोज कुमार उप कृषि निदेशक, दुर्गेश कुमार जिला कृषि अधिकारी, रमन मिश्रा जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पंकज सक्सेना अध्यक्ष प्रधानसंघ व मंत्री, कोटेदार संघ के अध्यक्ष तथा मंत्री, समस्त लेखपाल, समस्त पंचायत सहायक, तथा कृषि विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।
जिला कृषि अधिकारी बदायॅू द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के उद्देश्य, लाभ, फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु आवश्यक अभिलेख, फार्मर रजिस्ट्री कराने के तरीके, फार्मर रजिस्ट्री हेतु कार्मिक/विभागवार उत्तरदायित्व के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उपस्थित कार्मिकों द्वारा कार्य में आ रही परेशानियॉ के सम्बन्ध में अवगत कराया जिसका जिला कृषि अधिकारी द्वारा मौके पर ही निदान किया गया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा जनपद की फार्मर रजिस्ट्री रैकिंग के विषय में अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कार्य को रूचिकर रूप से किये जाने हेतु प्रेरित किया।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा समस्त उपस्थित कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 30 अप्रैल 2025 तक समाप्त करने हेतु प्रेरित किया, अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत परिपालन करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द चौहान कार्यालय उप कृषि निदेशक द्वारा किया गया।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!