Breaking News

डीएम ने अपने समक्ष ग्राम किसरुआ में करवाई गेहूं की क्रॉप कटिंग

बदायूँ। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम रबी 2024-25 फसल लाही/सरसो/मसूर/गेहूं की क्रॉप कटिंग कार्यक्रम अन्तर्गत बुधवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव नेे सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तहसील सदर के ब्लॉक जगत अन्तर्गत ग्राम किसरुआ में गेहूं की क्रॉप कटिंग अपने समक्ष करवाई। यह क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री एप के माध्यम से पूर्ण तकनीकी विधि से की गई, जो सफलतापूर्वक दर्ज हुई।
ब्लॉक जगत के ग्राम किसरुआ के किसान नंदराम सिंह और अवतार सिंह के खेत में 43.33 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट्स पर फसल कटाई (क्रॉप कटिंग) कराई गई जिसमें प्लॉट उपज 23.7 किलो जोकि लगभग 55 कुंतल प्रति हेक्टेयर व प्लॉट उपज 19.3 किलो जोकि लगभग 45 कुंतल प्रति हेक्टेयर है।
इस अवसर पर तहसीलदार दीपक गंगवार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय विक्रम सिंह, लेखपाल पूजा गौतम, राजस्व निरीक्षक प्रभान सिंह व फसल बीमा जिला समन्वयक धीरेन्द्र दीक्षित, शैलेन्द्र सिंह एवं गगन पटेल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!