Breaking News

*महंगी शिक्षा गरीबों के लिए अभिशाप, रिया को न्याय दिलायेगी आरपीआई*

*महंगी शिक्षा गरीबों के लिए अभिशाप, रिया को न्याय दिलायेगी आरपीआई*
******************************

*लखनऊ*। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), उत्तर प्रदेश कार्यालय में महंगी शिक्षा के चलते आत्महत्या करने वाले प्रतापगढ़ निवासी छात्रा रिया को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही रिया को न्याय दिलाने के साथ महंगी शिक्षा के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करने का संकल्प लिया गया।

आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि महंगी शिक्षा गरीबों के आत्मसम्मान को रौंद रही है। समाज में इज्जत जाने के डर से क्षण-क्षण घुट रहे हैं, मर रहे है। प्रतापगढ़ की बेटी रिया अब कभी स्कूल नहीं जाएगी। क्योंकि उसके आत्मसम्मान को स्कूल वालों ने रौंद दिया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कमला शरण यादव इंटर कॉलेज की 9वीं कक्षा की छात्रा रिया प्रजापति ने इसलिए अपनी जान दे दी, क्योंकि उसके स्कूल ने फीस बकाया होने पर उसे परीक्षा से बाहर कर दिया और अपमानित किया।

ये हमारी शिक्षा नीति है, जहाँ एक ग़रीब बच्चे को पढ़ाई का अधिकार भी नहीं है? हम ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात कर रहे हैं लेकिन ज़मीन पर हालात ऐसे हैं कि एक ग़रीब पैसे के अभाव में स्कूल की फ़ीस जमा नहीं कर पा रहा है। प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा को कारोबार बना डाला है। महंगी शिक्षा, भयंकर प्रेशर गरीबों के आत्मसम्मान पर गहरा प्रहार कर रहा है। मनमानी फीस, किताबों के नाम पर लूट गरीबों पर भारी पड़ रहा है। रिया तो चली गई लेकिन आज भी रिया जैसे कितने बच्चे होंगे जो इस पीड़ा को झेल रहे होंगे।आखिर उसकी मौत का जिम्मेदार कौन? घटिया व्यवस्था ने रिया की जान ले ली। रिया जैसे हजारों बच्चे बच्चियाँ कहीं चुप हैं, कहीं टूट रहे हैं।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि महंगी शिक्षा के खिलाफ आरपीआई, पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। महंगी शिक्षा बंद हो एवं निशुल्क शिक्षा की बात आरपीआई कर रही है और इस मुहिम को पूरे उत्तर प्रदेश से समर्थन मिल रहा है। जब पूंजीपतियों का हजारों करोड़ का कर्ज माफ हो सकता है तो वही हजारों करोड़ रुपए गरीबों की पढ़ाई पर खर्च हो सकते हैं और शिक्षा को पूरी तरह से निःशुल्क किया जा सकता है। आरपीआई, निशुल्क एवं समान शिक्षा की मुहिम से पूरे उत्तर प्रदेश से लोगों को जोड़ रही है।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि रिया के आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस ने प्रधानाचार्य को जेल भेजा है लेकिन इसमें स्कूल प्रबंधन के लोगों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए, जो इस तरह का प्रेशर बनवाते हैं और ऐसा व्यवहार करते हैं।आरपीआई रिया को न्याय दिलाकर रहेगी।

श्रद्धांजलि सभा में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शानू मल्ल कौशल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि शुक्ला जी सहित महिला मोर्चा की अन्य पदाधिकारी मौजूद रही।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले), उत्तर प्रदेश की निःशुल्क शिक्षा की मुहिम इसी त्रासदी से समाज को निजात दिलाने की है। जहाँ पर समान शिक्षा का अधिकार हो और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी बंद हो।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बदायूं के कछला गंगा में मिले दो शव, एक महात्मा का शव मिला जल प्रवाह का तो दूसरा शव गंगा में डूबने वाले व्यक्ति का था

बदायूं के कछला गंगा में मिले दो शव, एक महात्मा का शव मिला जल प्रवाह …

error: Content is protected !!