*ए एफ टी बार में मॉडल बाई लॉज निर्माण शुरू*
******************************
*लखनऊ*। ए. एफ. टी. बार एसोसिएशन के मॉडल बाई लॉज के ड्राफ्टिंग के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक अधिवक्ता डॉ. चेतनारायण सिंह चेयरमैन, मॉडल बाई लॉ ड्राफ्टिंग कमेटी, तथा अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय जी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक में ड्राफ्टिंग कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता दीप्ति प्रसाद बाजपेयी, अधिवक्ता कविता मिश्रा, अधिवक्ता गिरीश तिवारी, अधिवक्ता मनोज कुमार अवस्थी, अधिवक्ता राहुल पाल, अधिवक्ता वीर राघव चौबे, अधिवक्ता आदेश कुमार गुप्ता एवं अधिवक्ता नारायणदत्त मिश्रा सम्मिलित रहे। बैठक में मॉडल बाई लॉ के प्रारूपण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया कि, पहले विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया जाए ।
अगली बैठक 16 अप्रैल को होगी। दूसरी तरफ बार का चार्ज पूर्व सचिव मनोज कुमार अवस्थी ने नवनियुक्त सचिव गिरीश तिवारी को देने की प्रक्रिया शुरू की।