*सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढ़ग से लागू कराने की मांग*
*********************************
*लखनऊः* शिक्षा भवन के कार्यालयों में शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा दिनांक 06 मार्च, 2025 को जारी सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढ़ग से लागू कराने की मांग को लेकर संगठन की लखनऊ की 104 विद्यालय इकाइयों में सिटीजन चार्टर लागू कराये जाने सम्बन्धी पारित प्रस्ताव मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव एवं शिक्षा निदेशक को प्रेषित किए जाएगे। यह निर्णय आज क्वीन्स इण्टर में जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला कार्यकारिणी की बैठक में किया गया।
उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि जिला संगठन द्वारा गत दो वर्षो से शिक्षा भवन के कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सिटीजन चार्टर लागू कराने की मांग की जा रही थी। शिक्षा निदेशक द्वारा दिनांक 0़6 मार्च, 2025 को सिटीजन चार्टर जारी कर प्रदेष के शिक्षाधिकारियों को इसे लागू किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिला संगठन द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप-शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय को पत्र लिखकर 01 अप्रैल, 2025 से इसे लागू किए जाने की मांग की गई थी और शिक्षाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था। किन्तु अभी तक इसे लागू नही किया गया है जिससे जिला संगठन का चरणबद्व संघर्ष के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल षर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया हैै कि जिला संगठन सभी विद्यालय इकाइयों से 31 मार्च, 2025 तक शिक्षा भवन के कार्यालयों में प्राप्त कराए गए प्रकरणों की सूची प्राप्त करेगा और जिला संगठन इन प्रकरणों को सिटीजन चार्टर के अनुसार निस्तारित कराने की लिये यदि आवश्यक हुआ तो संघर्ष करेगा।
बैठक में यह भी निर्णय किया गया है कि शाखा इकाइयों की बैठक में जिला संगठन के एक पदाधिकारी अवश्य उपस्थित रहेगें।
जिला संगठन की बैठक में प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, मंजू चैधरी, सदस्य राज्य कार्यकारिणी डा0 मीता श्रीवास्तव, जिलामंत्री महेश चन्द्र, संयोजक संरक्षण समिति चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संयोजक संघर्ष समिति इनायत उल्लाह खां, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी, डा0 शैलजा गुप्ता, सुमित अजाॅय दास, आरती वर्मा, रेनू वर्मा, गायत्री दीक्षित, मुनीर अहमद, डा0 काजी खलीकुर्र रहमान, महमूज आलम, विनीत तिवारी, उपेन्द्र मिश्र, मो0 सिराज, वसीम महमूद, रमेश यादव, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।