ढंडूमर प्राथमिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह
मेधावी रहे बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
बिल्सी। अंबियापुर विकास क्षेत्र के गांव ढ़डूमर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभांरभ ग्राम प्रधान अंजू गौतम ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होनें कहा कि शिक्षा विकास की मुख्य धुरी है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज का संपूर्ण विकास संभव है। इसलिए क्षेत्र के सभी अभिभावकों को चाहिए वह अपने छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकित अवश्य कराएं। जिससे उनको शिक्षित बनाया जा सके। प्रधानाध्यापक राखी शाक्य ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं डीपीटी, मध्यांश भोजन, निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण, शारदा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा कक्षा पांच के बच्चों को विदाई दी गई। साथ ही कक्षा पांच में इंद्रेश, जीतू शर्मा, भावना, चार में मोंटी, मीनाक्षी, मोहम्मद रजा, तीन में गौरव, संध्या, शिवानी, दो में पि्रश, लक्ष्मी, आशिल्फा, एक में मुजाहिद, अंनिष्का, अरुण ने अपनी कक्षा में क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। जिन्हे प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष अबरार हुसैन, ज्ञानदीप, कमलेश कुमारी, मुर्सरफ हुसैन, महेंद्र गौतम उर्फ टीटू आदि मौजूद रहे।