Breaking News

बिल्सी के साहबगंज में लोड पड़ने से दो ट्रांसफार्मर में लगी आग

बिल्सी के साहबगंज में लोड पड़ने से दो ट्रांसफार्मर में लगी आग

बंदरो के झूलने से आपस में भिड़ गई केविल, फिर लगी थी आग

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज में बुधवार की शाम बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई, जिसके चलते पूरे मोहल्ले की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद संयुक्त रूप से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद नगर के मोहल्ला संख्या आठ, छह की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद के नलकूप संख्या दो के पास चार सौ केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हैं। प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि करीब चार बजे कुछ बंदर ट्रांसफार्मर से जा रही केविल पर झूल रहे थे। जिससे कुछ तार आपस में भिड़ गए। जिससे ट्रांसफार्मर पर लोड पड़ते ही अचानक से चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर धीरे-धीरे चल गए। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। साथ ही लोगों ने आग में जलते हुए ट्रांसफार्मर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। इधर जेई दिनेश कुमार ने बताया कि दो ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद दो मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। फुंके ट्रांसफार्मर बदलकर कल 10 अप्रेल की शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

30 अप्रैल तक कराए शत प्रतिशत नामांकन

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में कक्षा …

error: Content is protected !!