रमनगला में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर के गांव रमनगला स्थित संविलियन स्कूल के बच्चों ने गांव में बच्चों ने एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभांरभ खंड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने किया। रैली गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए गलियों में घूमी। बाद में विद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राएं ने सभी बच्चों को पंजीकरण कर शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जो भी बच्चा बगैर शिक्षा के नहीं रहना चाहिए। जिसके लिए समय पर समय गांव के अभिभावकों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली जाती है। ताकि कोई भी छह से 14 वर्ष तक का बच्चा शिक्षा से वंछित न रहने पाए। इस मौके प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, नवीन कुमार उपाध्याय, ज्योति सिसौदिया, सुधा सिंह, सुनीता राठौर आदि मौजूद रहे।