बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सहायक अध्यापक लखपति सिंह के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी। समारोह के दौरान सेवानिवृत अध्यापक को फूलमाला अंगवस्त्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए साथ विताये गए समय को याद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम दास ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत जीवन का अंत नहीं है, यह एक नयी शुरुआत है। प्रबंधक आचार्य अखिलेश कुमार शर्मा ने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद भी अध्यापक को सक्रियता के साथ समाज के उनमुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय का उपयोग करना चाहिए। इस कार्य से आत्मिक संतुष्टि मिलेगी। वहीं सेवानिवृत अध्यापक लखपति सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार से मुझे ढेर सारा प्यार व सहयोग मिला जिसे मैं कभी भुला नहीं पाउँगा। इस अवसर पर राकेश कुमार शर्मा, सुधाकर शर्मा, प्रकाशवीर, हरदीप सिंह, रऊफ अहमद, विश्वेश पाठक, मनोज कुमार, आनन्द सिंह, कामेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, रेनू, शिवानी, अमित पाराशरी, आशीष कुमार, सुनील, रंजीत, वरुण, नितिन, मुनेन्द्र आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर चित्रा प्रकाशन लिमिटेड मेरठ के प्रतिनिधि के रूप में राजवीर सिंह व तेजपाल सिंह उपस्थित रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रामाधार शर्मा ने किया।
