बिल्सी में निकाली गई महावीर स्वामी की शोभायात्रा
जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को भगवान महावीर स्वामी की जंयती के उपलक्ष्य में झांकियों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित जैन मंदिर से शुरू होकर बालाजी तिराहा, सर्राफा बाजार, मुख्य बंबा चौराहे, कटरा बाजार, जैन मार्केट, होती हुई मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज स्थित प्राचीन जैन मंदिर पर पहुंची। यहां से पुन: इसी मार्ग से वापस होती हुई शोभायात्रा नगर के ज्वाला प्रसाद जैन जूनियर हाईस्कूल पर पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा का नगर के व्यापारियों ने जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी की झांकी समेत कई झांकी शामिल रही। जिन्हें देखने के लिए नगर और आसपास क्षेत्र जैन समाज के लोग पहुंचे। शोभायात्रा से पहले अभिनय जैन ने ख्वासी, मृंगाक जैन ने सारथी, अतुल जैन ने कुबेर, अनूप जैन, दीपक जैन ने सौधर्म इंद्र एवं मृंगाक जैन, अतुल जैन, अमित जैन, भपेंद्र जैन एवं मंजू जैन, नूतन जैन, रेखा जैन, अंकित जैन ने कलश की बोली उठाई। शोभायात्रा में पीछे महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। इसमें बहजोई, उझानी, बदायूं, इस्लामनगर आदि स्थान से जैन समाज के लोगों ने यहां पंहुच कर शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसको सफल बनाने में नगर के जैन समाज के सभी लोगों का सहयोग रहा।