वार्षिकोत्सव: मेधावी रहे बच्चों को किया गया सम्मानित
बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर स्थित संविलियन विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कक्षा एक से आठ तक बच्चों को कक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इसके अलावा बच्चों एवं ग्रामीणों को नए सत्र के नवीन नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष अनु राय ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं डीपीटी, मध्यांश भोजन, निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण, शारदा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर राजाराम, वशीर अहमद, सत्यम सिंह, अरविंद सिंह, संतोष भारती, संजीव गोयल, किरन रानी, नीशू देवी आदि मौजूद रहे।