Breaking News

बिल्सी में कल निकाली जाएगी दिव्य ज्योत यात्रा

बिल्सी में आज निकाली जाएगी दिव्य ज्योत यात्रा

बालाजी जन्मोत्सव को लेकर शुरु हुई तैयारियां

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित श्री सिद्धपीठ बालाजी धाम की ऐतिहासिक बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा नगर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष 12 अप्रैल को बड़े ही भव्य रुप से निकाली जाएगी। जिसको लेकर यहां तैयारियां जोरों पर चल रही है। दरबार के मंहत मटरुमल शर्मा महाराज ने बताया कि 11 अप्रैल को सुबह नौ बजे सुन्दरकाण्ड पाठ और एक बजे कन्या भोग किया जायेगा। 12 अप्रैल को बालाजी जन्मोत्सव पर मुख्य आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे बालाजी महाराज की महाआरती की जाएगी। उसके उपरांत 156 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और शाम पांच बजे से ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा अंबियापुर चौराहे से शुरू होगी। जिसमें अन्य राज्यों से आने वाले बैंड व स्वचालित झाकियां आकर्षक का केंद्र रहेंगी। इधर नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित श्री संकट मोचन दरबार में भी बालाजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर 11 अप्रेल को मेंहदीपुर बालाजी से आने वाले दिव्य ज्योत का यात्रा नगर के अंबियापुर चौराहे से निकाली जाएगी। दिव्य ज्योत को लेने के लिए आज बृहस्पतिवार को दरबार के मंहत संजय शर्मा राजस्थान मेंहदीपुर के लिए रवाना हो गए है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

मोदी, योगी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को कर रहे साकार – राजीव कुमार गुप्ता

मोदी, योगी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को कर रहे साकार – राजीव कुमार गुप्ता …

error: Content is protected !!