साहबगंज में जले दोनों ट्रांसफार्मर बदले, आपूर्ति हुई बहाल
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज में बुधवार की शाम बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई, जिसके चलते दो मोहल्लों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। करीब 24 घंटे से ज्यादा ठप रही आपूर्ति से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दोनों ट्रांसफार्मरों को बदल कर आपूर्ति को बहाल कर दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
नगर पालिका परिषद के नलकूप संख्या दो के पास लगे 400 और 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में बीती बुधवार की शाम कुछ बंदर ट्रांसफार्मर से जा रही केविल पर झूल रहे थे। जिससे तार आपस में भिड़ गए। जिससे ट्रांसफार्मर पर लोड पड़ते ही अचानक से चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर धीरे-धीरे चल गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, जेई दिनेश कुमार ने बताया कि दो ट्रांसफार्मर बदल कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।