दुकान से मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बिल्सी। नगर के जामा मस्जिद मार्केट में एक मोबाइल शॉप की दुकान पर मोबाइल खरीदने आए एक युवक ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत पीड़ित पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने जांच में जुट गई है।
नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी अजहर पुत्र रईस अहमद ने बताया कि उनकी जमा मस्जिद मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है, उनकी दुकान पर चार लोग आए, इसी दौरान एक युवक ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद उन्होनें इसकी सूचना कोतवाली पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।