*अबतक संक्षिप्त में खास समाचार…*
➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के आई ए एस अधिकारी अनुज कुमार झा को सचिव नगर विकास और निदेशक स्थानीय निकाय के साथ साथ निदेशक सूडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
➡️लखनऊ। यू पी पी सी एल समेत अलग-अलग डिस्काम में 17 निदेशकों की तैनाती
➡️पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में भी हुई तैनाती
➡️यूपीपीसीएल ने जारी किया 17 डायरेक्टर की नियुक्ति का आदेश
➡️प्रदीप चंद्र लोहनी यूपीआरईवी के डायरेक्टर टेक्निकल बने
➡️प्रशांत वर्मा डायरेक्टर कमर्शियल यूपीपीसीएल
➡️विक्रम सिंह डायरेक्टर कमर्शियल यूपीआरईवी
➡️शिशिर डायरेक्टर कमर्शियल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
➡️संजय कुमार दत्ता डायरेक्टर प्रोजेक्ट एंड कॉमर्शियल
➡️अमिताभ बरात डायरेक्टर वर्क एंड प्रोजेक्ट कॉमर्स ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन
➡️मनोज कुमार श्रीवास्तव डायरेक्टर टेक्निकल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
➡️हरीश बंसल डायरेक्टर टेक्निकल मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
➡️प्रमोद सिंह डायरेक्टर टेक्निकल केस्को
➡️ज्ञानेंद्र अग्रवाल डायरेक्टर फाइनेंशियल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
➡️नवीन कुमार गुप्ता डायरेक्टर फाइनेंस केस्को
➡️संजय मेहरोत्रा डायरेक्टर फाइनेंस यूपीआरईवी
➡️पुरुषोत्तम अग्रवाल डायरेक्टर फाइनेंस यूपीपीसीएल
➡️आशु कालिया डायरेक्ट पर्सनल पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
➡️हरजीत सिंह डायरेक्टर पीएम एंड ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन
➡️रजनीश रस्तोगी डायरेक्टर पीएम और उत्पादन निगम
➡️जान मथाई डायरेक्टर पीएम एंड यूपीपीसीएल
➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की PCS 2024 भर्ती में शामिल 947 पदों में सबसे अधिक 258 पर नायब तहसीलदार को दिए गए हैं जबकि 37 पद डिप्टी कलेक्टर को मिले हैं वहीं 17 पद डिप्टी एसपी को दिए गए हैं।
➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आंधी–बारिश,ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें।आकाशीय बिजली, आंधी तूफान,बारिश, वज्रपात आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखा जाए। अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।
➡️➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 2➡️➡️➡️➡️
➡️लखनऊ – UP के पांच रूटों पर 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें चलेंगी। मेसर्स आरजी आदि से एमओयू साइन हुआ। ये बसें लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, रायबरेली और वाराणसी रूट पर चलेंगी। उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है।
➡️लखनऊ मौसम अपडेट- राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम बदला। दोपहर में अंधेरा छाया और तेज बारिश हुई। तापमान गिरा और लोगों को गर्मी से राहत मिली। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
➡️रायबरेली- रोहनिया गांव में युवकों ने तलवार से केक काटा। वीडियो वायरल हुआ। लगभग दो दर्जन लोग मौके पर थे। ये जन्मदिन मनाने का नया ट्रेंड बन गया है। पुलिस इस पर कार्रवाई कर सकती है।
➡️रायबरेली – किसान संकट- बेमौसम बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ाईं। गेहूं की खड़ी फसलें नष्ट हो गईं। किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। नुकसान का आंकलन शुरू हो गया है।
➡️लखनऊ- सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव 28 अप्रैल को होंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुल 128 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी पदों के लिए नामांकन हुआ है। प्रचार-प्रसार तेज़ हो गया है।
➡️लखीमपुर- लालजीपुर गांव में तेज आंधी के दौरान फसल में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। किसानों की मेहनत राख हो गई। प्रशासन से मदद की उम्मीद की जा रही है।
➡️लखनऊ – निकांत केस- निकांत से SIT जेल में पूछताछ करेगी। इन्वेस्ट यूपी में वसूली के मामले में जांच जारी है। कई बिल्डर, अफसर व जजों से संबंध होने की बात सामने आई। अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज होगी।
➡️रायबरेली – बारिश और फसल- रायबरेली में झमाझम बारिश हो रही है। गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन गेहूं की फसल पर असर पड़ा है। किसान चिंतित हैं। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था।
➡️हरिद्वार- कूड़े की आग की चपेट में आकर दो कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। घटना की जांच शुरू हो गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
➡️कानपुर देहात- दलिक महाराजपुर में वृद्ध किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वह बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा था। मौके पर ही दम तोड़ दिया।
➡️लखनऊ मौसम अलर्ट- मौसम विभाग ने यूपी में दो दिन तक बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
➡️हमीरपुर- सुमेरपुर के चंदपुरवा रेलवे गेट पर अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर उसकी साइकिल खड़ी मिली। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।
➡️बलिया- नगरा कांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग का मामला आया है। कॉल रिकॉर्डिंग में भी युवती की आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मंगेतर व एक अन्य युवक को जेल भेजा गया है। SIT जांच कर रही है।
➡️बाराबंकी- बिहुरा गांव में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले। दोनों अलग समुदाय से थे और प्रेम प्रसंग में थे। बच्चों ने शव देखे, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡️दिल्ली – 26/11 केस- 26/11 हमलों से जुड़े ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड पटियाला हाउस कोर्ट को प्राप्त हुए हैं। ये रिकॉर्ड जनवरी में मुंबई से लाए गए। तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के केस में साक्ष्य के तौर पर शामिल होंगे।
➡️लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट से सात फ्लाइट लेट हुईं, यात्रियों को 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा , यात्रियों ने मामले की शिकायत सोशल मीडिया पर की, नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया, दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रैफिक अधिक होने के चलते देरी, एयर ट्रैफिक अधिक होने से दिक्कत- इंडिगो एयरलाइन प्रशासन.
➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी लखनऊ में मौजूद, मंत्री एके शर्मा ने प्रह्लाद जोशी का स्वागत किया था, आज नवीकरणीय ऊर्जा की कई योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
➡️लखनऊ- काकोरी थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में घायल बदमाश 25 हजार का इनामी, घायल बदमाश इस्लाम को पुलिस ने अस्पताल भेजा, गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था आरोपी, कब्जे से चाकू, कुल्हाड़ी, चापड़, तिरपाल और बोरा बरामद , मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी, थाना काकोरी क्षेत्र में हुई है पुलिस मुठभेड़.
➡️लखनऊ-वाणिज्यिक बिजली कनेक्शन देने का मामला, अवैध बिजली कनेक्शन देने वाले जेई हटे,एसडीओ भी कार्रवाई की जद में आए,जीटीआई उपकेंद्र के जेई का महताब बाग उपकेंद्र तबादला,जीटीआई उपकेंद्र के जेई मनोज कुमार वर्मा को हटाए गए,जेई प्रखर सिंह को जीटीआई उपकेंद्र भेजा गया है.
➡️रुड़की- पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली, सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, दूसरा साथी मौके से हुआ फरार, तलाश जारी, पकड़ा गया बदमाश हरियाणा का रहने वाला, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नहर पटरी का मामला
➡️कन्नौज – सरकारी जमीन पर बोई फसल को प्रशासन ने किया जब्त, करीब 300 बीघा से अधिक गेंहू की फसल जब्त, कम्बाइन चलवाकर प्रशासन ने कटवाई गेंहू की फसल, SDM, तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ पहुंच की कार्रवाई, विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने खदेड़ा, ठठिया के खानपुर पल्योरा गांव का मामला
➡️लखनऊ- घर में घुसकर पड़ोसी ने युवती को गोली मारी, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है , गोली युवती के पेट में लगी है- पुलिस, पारा के हंसखेड़ा इलाके की है पूरी घटना
➡️फिरोजाबाद – आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलसी, सुबह तड़के 5 बजे शौंच को गई थी महिला, अचेत अवस्था में महिला अस्पताल में भर्ती, थाना नारखी के गांव दौलतपुर का मामला.
➡️वॉशिंगटन-अमेरिका द्वारा चीन पर टैरिफ बढ़ाने का मामला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप का बयान , चीन पर टैरिफ को तुरंत प्रभाव से 125% तक बढ़ा रहा- ट्रंप,‘चीन समझेगा अमेरिका और अन्य देशों को ठगना स्वीकार्य नहीं’, ‘75 से अधिक देशों ने अमेरिका के प्रतिनिधियों से संपर्क किया’, इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ कोई प्रतिशोध नहीं – ट्रंप
➡️नई दिल्ली- एसबीआई का ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला, एटीएम ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव किए, नई पॉलिसी के तहत सभी मेट्रो या नॉन मेट्रो ग्राहक को राहत, हर महीने SBI के ATM में 5 फ्री ट्रांजेक्शन , अन्य बैंकों के ATM से 10 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, लिमिट पूरी होने पर SBI ATM पर 15 रुपये+ GST, दूसरे एटीएम पर 21 रुपये+GST चार्ज लगेगा, अकाउंट में 1 लाख एवरेज मंथली बैलेंस वालों को अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन.