लखनऊ
*लखनऊ में STF और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़*
1 लाख का इनामी वैभव घायल, पैर में लगी गोली।
लखनऊ के पीजीआई इलाके में मुठभेड़।
STF ने एक लाख के इनामी बदमाश वैभव को दबोचा।
घेराबंदी के दौरान STF पर बदमाश ने किया फायर।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली।
विकासनगर लूटकांड के बाद से था फरार, STF कर रही थी तलाश।
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लूटकांड में पहले ही कई आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया था सरेंडर।