*ब्रेकिंग लखनऊ*
*बाजारखाला में एक घर में रहने वाले किराएदार के 4 लड़कों ने दूसरे किराएदार महिला और लड़की पर किया हमला।*
महिला को 4 लोगो ने मिल बुरी तरह मारा।
महिला का आरोप सर किए लोगे के रॉड से हमला।
महिला हुई लहूलुहान,महिला के सर पर आई गंभीर चोट।
महिला के मुताबिक इससे पहले भी ये लोग कर चुके गली गलौज ।
पानी भरने को ले कर महिला से हुआ विवाद।
महिला और लड़की पहुंची थाने महिला ने तहरीर।
पुलिस तहरीर लेकर मेडिकल के भेज रही।