*राजनीतिक पार्टियों का स्वर्णकार समाज करेगा बहिष्कार : रामबाबू रस्तोगी*
********************************
लखनऊ। देश व प्रदेश के सभी स्वर्णकार भाई अब राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए लामबंद होंगे, आखिर सोनार समाज के लोग कब तक रजनीति से वंचित रहेंगे सामजिक उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने समाज के सभी वोटरों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं उनका कहना हैं कि आखिर सभी पार्टियां कब हमारे समाज को हिस्सेदारी देंगी जब स्वर्णकार समाज मे किसी भी व्यापारी के वहां लूट,हत्या,राहजनी, चोरी, टपपेबाज़ी हो जाती हैं तों वहां पर संवेदना प्रकट करने किसी पार्टी के नेता नहीं जाते हैं, और न ही हमारे समाज के लोगो को मुआवजा दिया जाता हैं।
उत्तर प्रदेश मे लगभग 1 लाख 90000 कि संख्या मे हमारे समाज के लोग निवास करते हैं उसमे कुछ युवा किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हुए हैं, लेकिन कभी उनके द्वारा समाज के किसी भी व्यक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य नहीं किया गया हैं।
बल्कि बढ़ते हुए व्यक्तियों के मनोबल पर प्रहार करने का कार्य समाज के कुछ लोगो के द्वारा किया जाता हैं।
जब तक समाज के लोग एक दूसरे के. पीछे कड़ी बनकर नहीं चलेंगे तक तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता हैं।
आजादी से लेकर वर्ष 2021 तक समाज का कोई नेता नहीं हुआ 2022 मे सोनार समाज से 2 विधायक उत्तर प्रदेश से विजयी हुए समाज के लोगो मे एक अलख जग गयी थी कि अब स्वर्णकारों कि बात विधानसभा के सदन कि पटल पर गुजेंगी जिससे स्वर्णकार समाज का उत्पीड़न और धारा 411,412 से निजात मिल जाएगी परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ ये बहुत बड़ी विडंबना हैं।
जिस समाज मे आपने जन्म लिया हैं कम से कम उस समाज के लिए लड़कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करे, मै सोनार समाज के सभी सम्मानित भाइयो और बहनो युवाओं और बुजुर्गो से कहना चाहता हूँ कि 2027 मे आप सभी लोग जहाँ जहाँ जिस पार्टी से जुड़े हुए हैं।
वही से विधानसभा टिकट कि मांग करें पार्टी अगर टिकट नहीं देती हैं तों आप निर्दलीय चुनाव लड़े और पार्टी के द्वारा उतारे गए प्रत्याशी को हराने का कार्य जरूर करे ताकि उस पार्टी को आपके समाज के ताक़त का अंदाजा हो सके और अगले चुनाव मे पार्टी आपको बुलाकर टिकट दे।
जिन भाइयो को चुनाव 2027 मे लड़ना हो वह अपना नाम नंबर पता मेरे 9455449000 पर पोस्ट कार दे ताकि समाज के जितने संगठन जागरूक हैं उनके द्वारा आपके पक्ष मे एक एक पत्र उस राजनीतिक पार्टी के नाम भेजकर आपके टिकट के लिए निवेदन किया जा सके।