*27 होम्योपैथिक कंपनियों का मॉल लखनऊ में खुला जरूरतमंदों को मदद करें:-संदीप बंसल*
*********************************
*लखनऊ-* देश की सभी प्रमुख होम्योपैथी कंपनियों का मॉल विकास नगर मामा चौराहे के पास एस इंडिया के नाम से खुला जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने किया।
माल के संचालक विशाल सिंह एवं रुचि सिंह ने बताया की लखनऊ सहित प्रदेश की 27 प्रमुख होम्योपैथिक कंपनियों ने इस मॉल में अपना शोरूम खोला है और किसी भी प्रकार की बीमारी की इसमें उपलब्ध रहेगी।
संदीप बंसल ने कहा कि इस माल के जरिए जो भी जरूरतमंद मैरिज या उसके तीमारदार यहां पर आए उनकी मदद करें जिस पर संचालक ने बताया कि उसके लिए विशेष छूट की व्यवस्था की जा रही है तथा प्रत्येक माह एक स्वास्थ्य जांच शिविर यहां पर लगाया जाएगा और उसमें कुछ दवाई मुफ्त दी जाएगी
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद बंसल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़,अनुज गौतम दीपेश गुप्ता, युवा महामंत्री शुभम मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल,उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, जिला प्रभारी पतंजलि सिंह, महामंत्री सनत गुप्ता सुनील साहू सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।