Breaking News

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ गहन मंथन*

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ गहन मंथन*
********************************

👉 *अमलेश्वर नारायण सिंह को लखनऊ मंडल व मुकेश कुमार सैनी को जनपद अध्यक्ष मनोनीत किया गया*

*लखनऊ*। उच्च, माध्यमिक, तकनीकि एवं बेसिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का संगठन शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ, उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव अवधेश मिश्र के संचालन में ए०पी० सेन बालिका इंटर कॉलेज चारबाग लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ।

संगठन की विभिन्न मांगों में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन लागू करवाए जाने, योग एवं अर्ह शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रावधान किए जाने, आउटसोर्सिंग शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा एवं समय से मानदेय भुगतान कराए जाने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रबंध समिति में प्रतिनिधित्व दिए जाने का प्रावधान किए जाने सहित अन्य विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखे जाने के लिए योजना बनाई गई।

संगठन को मजबूत करने के लिए कर्मचारी समस्या निवारण अभियान के साथ-साथ कर्मचारी सदस्यता पर जोर दिए जाने की बात उठी। संगठन की मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए आगामी रणनीति तय हुई। जिसमें जनपद स्तर, मंडल स्तर एवं प्रदेश स्तर पर क्रमबद्ध विभाग, शासन व सरकार को ज्ञापन दिए जाने और आंदोलनात्मक कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संयोजक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान व रामचंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश सलाहकार विनोद कुमार विश्वकर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह, विजय कुमार चौरसिया, शैलेंद्र गिरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव आलोक राय, राधा रमण तिवारी, संतोष कुमार सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह, रतन सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ला, रमेश कुमार पाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ श्रीवास्तव ने अपनी बात रखी।

बैठक में लखनऊ के साथी सतनाम सिंह को प्रदेश संरक्षक मंडल में शामिल करते हुए अमलेश्वर नारायण सिंह को लखनऊ मंडल का अध्यक्ष व मुकेश कुमार सैनी को जनपद लखनऊ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

प्रदेश कार्यसमिति में सर्वसम्मति से संघर्ष के कार्यक्रम तय हुए जिसमें जुलाई माह में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व स्थानीय जन प्रतिनिधियों को संगठन की मांगों एवं समस्याओं का मांग पत्र दिए जाने एवं माह सितंबर में मंडलायुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक को एवं नवंबर माह में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है।

बैठक में प्रमुख रूप से देवरिया के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जिला मंत्री आशुतोष द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर मल्ल, जिला सह सचिव शिव शंकर, अयोध्या जनपद के जिलाध्यक्ष चक्रधर पाठक, बस्ती जनपद के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिला सचिव प्रभांश कुमार पाण्डेय, इटावा जनपद के जिलाध्यक्ष अमित कुमार दुबे, जिला सचिव श्रीकांत मिश्रा, गोरखपुर से रत्नेश सिंह, राज मंगल यादव, संत कबीर नगर से जिला सचिव लल्लन सिंह, लखनऊ जिला सचिव दीपेश श्रीवास्तव, लाल सुधाकर यादव, कानपुर मंडलीय मंत्री उमेश कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, रायबरेली जिलाध्यक्ष राजकुमार शुक्ला, आगरा जिलाध्यक्ष अमिताभ सिंह, लखनऊ से जोगेंद्र सिंह चंदेल, पंकज कुमार त्रिवेदी, हाथरस से अशोक कुमार, आजमगढ़ जिलाध्यक्ष रवि कुमार सिंह, लखनऊ से तिलकधारी, उमारानी, माता प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!