🟣
*♦️पत्थर हजम चूरन♦️*
👉 *हाजमे का जबरदस्त पाउडर*
आज का फार्मूला भूख नहीं लगने वाले लोगों के लिए खास पेशकश है।
ऐसे बच्चे. बूढ़े. जवान. मर्द. औरतें जिन्हें भूक नहीं लगती खाना हजम नहीं होता
थोड़ा सा खाना खाकर मन भर जाता है लेकिन भूख लगी रहती है …
ऐसे बच्चे जिन्हें लालच देकर खाना खिलाना पड़ता है
आफिस में काम करने वाले ऐसे लोग जो सुबह नाश्ता करलें तो उन्हें शाम तक भूख नहीं लगती
पेट से परेशान लोग यह फार्मूला बना लें।
*♦️फार्मूला ♦️*
नोशादर ठीकरी(पापड़ा नोशादर)- 25 ग्राम
सौंफ -25 ग्राम
काला नमक -25 ग्राम
सोंठ -25 ग्राम
काली मिर्च -25 ग्राम
सूखा पुदीना- 25 ग्राम
इलाइची दाना -25 ग्राम
दालचीनी- 25 ग्राम
टंकण भस्म (फुलाया हुआ सुहागा)-25 ग्राम
सभी चीज़ें बराबर वजन में साफ सुथरी लेकर खुद भी कंकर मिट्टी से साफ करलें।
अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें।
*♦️सेवन विधि♦️*
आधा ग्राम
*सुबह दोपहर शाम*
खाना खाने के 30 मिनट बाद ताजे पानी से लीजिए
अगर खाने में मजा नहीं आता हो और मुंह में पानी भी आता हो इस स्तिथि में भी यह पाउडर बहुत बहतरीन रिजल्ट देता है।
एक बात हमेशा ध्यान रखें कि अगर मुंह से पानी आता है तो साथ साथ पेट के कीड़ों का इलाज भी करें।
यह दवा स्पेशल भूख के लिए लिखी गई है। आप यह दवा साफ सुथरी जड़ी बूटियां लेकर बनायें।
सभी जड़ी बूटी पंसारी के यहां से मिल जायेगी ।।