Breaking News

बदायूं के कछला गंगा में मिले दो शव, एक महात्मा का शव मिला जल प्रवाह का तो दूसरा शव गंगा में डूबने वाले व्यक्ति का था

बदायूं के कछला गंगा में मिले दो शव, एक महात्मा का शव मिला जल प्रवाह का तो दूसरा शव गंगा में डूबने वाले व्यक्ति का था

बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर शुक्रवार को 2 बजे के आसपास गंगा में एक जलप्रवाह महात्मा का शव मिला । वहीं पुलिस ने गंगा घाट पर रहने वाले साधू संतों को बुलाया और महात्मा के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। साधू संतो ने बताया कि यह शव महात्मा का है जिनका जलप्रवाह किया गया होगा । साधु संतो ने कहा कि यहीं इनकी समाधि बनवा दी जाए । वहीं कछला गंगा घाट पर एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव गंगा में उतराता देख नाविकों ने पुलिस को सूचना दी । तो पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में उतरा रहे शव को गंगा से बाहर निकाला । गंगा में मिले अज्ञात व्यक्ति के सीधे हाथ पर ॐ सांई राम लिखा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर रखवा दिया है। पुलिस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त करने में सरगर्मी से जुटी है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

*सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढ़ग से लागू कराने की मांग*

*सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढ़ग से लागू कराने की मांग* ********************************* *लखनऊः* शिक्षा भवन के …

error: Content is protected !!