*हेड कांस्टेबल से एस आई के पद पर प्रमोशन होने पर सीओ व कोतवाल ने कंधे पर बैज लगाकर दी बधाई*
सहसबान-आज सहसवान कोतवाली में तैनात मु.आ. कमल सिंह के उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रमोशन होने पर सीओ कार्यालय सहसवान पर सीओ सहसबान कर्मवीर सिंह व कोतवाल आर .बी. सिंह ने कंधे पर बैज लगाकर दी हार्दिक शुभकामनाएं एवं सभी को मिठाई खिलाई इस दौरान विष्णु दत्ता, मुस्तफा सैफी, राजेश कुमार, कृष्ण अवतार, दीपक, कुलदीप यादव, गौरव कुमार, गिरीश कुमार यदि लोग उपस्थित रहे।