जन्मोत्सव समारोह समिति मनाएगी बाबा साहब का जन्मोत्सव
सहसवान: डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की गांव फतनपुर टप्पा हवेली में हुई बैठक में 14 अप्रैल को बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाए जाने की रुपरेखा तय की गई। इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाने की योजना बनी। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को प्रातः नौ बजे गांव फतनपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर बुद्ध वंदना के साथ माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह फतनपुर टप्पा हवेली से प्रारंभ होकर डार्लिंग रोड होते हुए बिसौली बस स्टैंड, मुख्य बाजार, कोतवाली, नयागंज चौराहा, शहबाजपुर पुलिस चौकी के बाद प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न होगी। यहां डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समिति सदस्य दुर्वेश कुमार, कप्तान सिंह, चरण सिंह, दिनेश कुमार, अनोखेलाल, हरिओम जैन, मोरपाल सिंह, करण सिंह प्रधान, राजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, बादाम सिंह, सोनू, मोर सिंह आदि मौजूद रहे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं
