*बिल्सी नगर के सिद्ध पीठ श्रीबालाजी धाम में सम्पन्न हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ और कान्याभोग*
बिल्सी मौहल्ला संख्या पांच में स्थित सिद्ध पीठ श्रीबालाजी धाम में आज सुबह दस बजे शुरू हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ दरबार में बंजरग कीर्तन मंडल सतेती के द्वारा किया गया सभी रामभक्त ने बढ़ी भक्ति भाव से पढ़ा पाठ उसके उपरांत दरबार में 1008 कन्याओं ने भोजन किया और सभी कन्याओं को महन्त मटरुमल शर्मा महाराज ने गर्म दो खाने का टिफिन और पेंसिल किट , दक्षिण देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सिद्ध पीठ श्रीबालाजी धाम के महंत मटरुमल शर्मा महाराज, प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा,यश शर्मा, विशाल खासट, कपिल माहेश्वरी ,दीपक माहेश्वरी बाबा,चारु सोमानी, जितेन्द्र वाष्र्णेय, सौरभ सोमानी, आशीष वाशिष्ठ, हेमचंद्र वाशिष्ठ,पुष्कीन गांधी, रोहित माहेश्वरी,अनुज सोमानी,बंश शिरोमणि,पराग गुप्ता,राजीव शर्मा,तेजस्नी झा, आदि उपस्थित रहे।
