*हरि बोल सेवा समिति की ओर से निशुल्क वितरित किए गए 500 हेलमेट*
बदायूं-आज शुक्रवार को हरि बोल सेवा समिति की ओर से 500 हेलमेट निशुल्क वितरित किए गए बता दें।हरि बोल सेवा समिति की ओर से बदायूं नगर स्थित सिटी मॉल पर 500 लोगों को जीवन रक्षा हेतु निशुल्क रूप से हेलमेट वितरित किए गए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा प्रत्येक वाहन चालक को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए जिससे कोई भी दुर्घटना घटित होने से पहले हमारी जान जोखिम में न पड़े यह जीवन अनमोल है, इसकी रक्षा करना भी हमारा दायित्व बनता है, इस अवसर पर वाहन चालकों के हेलमेट पाकर चेहरे खिल उठे इस मौके पर मॉल मलिक प्रतिश गुप्ता, नितिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,मनोज गोयल, अशोक खुराना, सुनील गुप्ता, सचिन भारद्वाज, नितेश वाष्र्णेय, हर्षित गुप्ता, भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता, हिमांशु कठेरिया यदि लोग मौजूद रहे।